Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह सुसाइड मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, डीसी को सौंपा ज्ञापन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर में सोमवार को अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करते कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण एवं शहरी) के नेता एवं पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या मामले की जांच न होने पर नाराज़गी व्यक्त करने और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ज़िला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण एवं शहरी) ने सोमवार को संयुक्त रूप से ज़िला मुख्यालय पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को डीसी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह केवल एक अधिकारी की आत्महत्या नहीं बल्कि प्रशासनिक तंत्र में व्याप्त दबाव और भ्रष्टाचार का नतीजा है, जिस पर सरकार की चुप्पी गंभीर सवाल खड़े करती है। विधायक सढौरा रेनू बाला ने कहा कि पूरन सिंह जैसे अधिकारी की आत्महत्या पर सरकार की चुप्पी निंदनीय है। कांग्रेस न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण) नरपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच जनता के भरोसे को मज़बूत करेगी। दोषी अधिकारियों को निलम्भित कर गिरफ्तार करने की मांग की । जिला कांग्रेस अध्यक्ष (शहरी) देवेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज़ को दबने नहीं देगी। हम सड़कों से लेकर संसद तक इस अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाते रहेंगे। इस मौके पर सतपाल कौशिक, श्याम सुंदर बतरा, राज कुमार त्यागी, जाकिर हुसैन, सुरेश ढांडा, निर्मल चौहान, वेदप्रकाश एडवोकेट, मोहन वर्मा, गौरव जयरामपुर, उषा भट्ट, मोनिका डुमरा, दिनेश डुमरा, मेम सिंह दहिया, मान सिंह मुज़ाफत, सेठ पाल खदरी, हरपाल सिंह सुढ़ैल, नवाब ख़ान, राय सिंह, मुकेश पाल, आस मोहम्मद, अरशद पोसवाल, रामकरण, महेंद्र गुर्जर, भूपिंदर जयरामपुर, रोशन लाल अहेड़वाला, कर्मवीर पारचा, राजेश कटारिया, रविन्द्र बब्बलू, पवन वालिया, विक्की बांगड़, वेद पप्पी, धर्मपाल ऊधमगढ़, राम शरण वाल्मीकि, विजय गौतम, लाल सिंह सरपंच, विक्रम सैनी, शालू मल्होत्रा, नरवैल लोप्पों, परमजीत सिंह चग्नौली, गुरबाज़ सिंह संधू, बरखा राम पाँसरा, राजेश गंदापुरा, सरजन्त सिंह, रणदीप राणा, टीनकु कंबोज, शिव कुमार सांधला, सतीश दत्ताना, पवन चोपड़ा, प्रदीप एमसी, रिंकू सैनी, रजनीश नथनपुर, नर सिंह पाल, अशोक कुमार (माली माजरा), रजनीश याकूबपुर, माम राज ढींगरा शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×