Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

करनाल न्यायिक परिसर के विस्तार की मांग

करनाल, 28 मार्च (हप्र) करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के 12वें दिन की कार्यवाही में भाग लेते हुए कहा कि करनाल का चहुंमुखी विकास करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद शुक्रवार को सीएम सैनी के समक्ष अपनी मांगें रखते हुए। -हप्र
Advertisement

करनाल, 28 मार्च (हप्र)

करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के 12वें दिन की कार्यवाही में भाग लेते हुए कहा कि करनाल का चहुंमुखी विकास करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान जो मांगें करनाल विधानसभा क्षेत्र की ओर से मैंने रखी हैं, उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा जल्द पूरा किया जाएगा और विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने विधानसभा सत्र में मांग रखते हुए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि आईडीटीआरआई में करनाल को छूट दिलवाई जाए तथा लाइसेंस की प्रक्रिया प्रदेश सरकार अपने कार्यक्षेत्र में ले। उन्होंने करनाल विधानसभा के बारे में मांग रखते हुए कहा कि करनाल के न्यायिक परिसर में जगह कम है, उसका विस्तार किया जाए तथा कंज्यूमर कोर्ट के लिए नया भवन बनाया जाए, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि करनाल के सेक्टर-13 की मेन मार्केट में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का करीब 2 एकड़ का एक प्लाट खाली है, जहां स्टार्टअप के तहत युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से कुछ कार्य स्थापित किया जाए या फिर वहां सुंदर पार्क सुविधाओं सहित बनाया जाए ताकि सेक्टर-13 के लोग व आसपास के लोग उसका भरपूर लाभ उठा सकें। विधायक जगमोहन आनंद ने विधानसभा सत्र में मांग रखते हुए कहा कि करनाल के चारों ओर हैवी ट्रेफिक है, इसलिए करनाल से काछवा तक 6 लेन सडक़ बनाई जाए तथा काछवा से सीतामाई, ढांड व पिहोवा तक 4 लेन सड़क बनाई जाए, जिससे हैवी ट्रेफिक कम होगा। उन्होंने कहा कि करनाल मंडल आयुक्त का कार्यालय वर्तमान में सिंचाई विभाग के रेस्ट हाऊस में चल रहा है, उसे लघु सचिवालय में किसी भी तल पर शिफ्ट किया जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×