मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेम और बरसात से खराब फसलों के मुआवजा की मांग

किसानों ने डीसी के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
फतेहाबाद के भट्टू कलां में नायब तहसीलदार कार्यालय पर धरना देते किसान।  -हप्र
Advertisement

किसान सभा के आह्वान पर भट्टू क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों ने बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार कार्यालय पर धरना दिया। किसान भट्टूकलां क्षेत्र में सेम और बरसाती पानी के जलभराव से खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाने, क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। किसानों ने नायब तहसीलदार को डीसी के नाम मांग पत्र सौंपा। धरने की अध्यक्षता किसान नेता सुरजमल जाखड़ ने की और धरने का संचालन रोहताश डूडी ने किया। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भट्टू क्षेत्र के गांव कुम्हारिया, चिंदड़, ढाण्ड, बनावाली, शेखुपुर दड़ौली, खाबड़ा कलां, रामसरा, ढाबी कलां, ढाबी खुर्द, भट्टूकलां, ठुईयां, जाण्डवाला बागड़, पीलमंदौरी, मेहूवाला आदि गांवों में वर्षों से हजारों एकड़ भूमि सेम के पानी से भरी रहती है। यहां हर साल किसानों की फसलें खराब हो जाती हैं। इस बार नरमा, ग्वार, मूंगफली व धान की फसल खराब हो गईं। उन्होंने मांग की कि खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाए और फसलों का रजिस्ट्रेशन करके 40 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। किसान नेताओं ने कहा कि वर्ष 2023 व 2024 का जल भराव का बकाया बीमित मुआवजा आज तक नहीं मिला। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने मांगों पर कार्रवाई नहीं की तो 28 अगस्त को तहसीलदार का घेराव किया जाएगा। मौके पर मा. हनुमान सिंह, सुभाष चन्द्र भादू, रिछपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह सिद्धू, ओमप्रकाश शेखुपुर, बजरंग फौजी, मनीष सिवाच, राजेश बुडानिया, अजय माचरा, लख्मी शेखुपुर, शिवदयाल, पृथ्वी सिंह, सोहन लाल गोदारा, मनोहर लाल, निहाल सिंह, रोहताश ढाण्ड, शिव कुमार चिंदड़ व भूप सिंह बनावाली मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News