मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिवाह जेल में बनी कुर्सी-टेबलों की सरकारी कार्यालयों में बढ़ी डिमांड

पानीपत की जिला जेल की उद्योगशाला में बंदियों द्वारा विभिन्न तरह के फर्नीचर के उत्पाद बनाये जा रहे हैं। इसमें बेड, दीवान, डाइनिंग टेबल, कंप्यूटर टेबल, सामान्य टेबल, कुर्सियां, शो पीस व बुक शेल्फ आदि शामिल हैं। पानीपत जेल में...
पानीपत की जिला जेल की उद्योगशाला में बंदियों द्वारा बनाई गई कुर्सियां। -हप्र
Advertisement
पानीपत की जिला जेल की उद्योगशाला में बंदियों द्वारा विभिन्न तरह के फर्नीचर के उत्पाद बनाये जा रहे हैं। इसमें बेड, दीवान, डाइनिंग टेबल, कंप्यूटर टेबल, सामान्य टेबल, कुर्सियां, शो पीस व बुक शेल्फ आदि शामिल हैं। पानीपत जेल में बनी कुर्सियों व टेबलों की तो सरकारी कार्यालयों व जिला कोर्ट में भारी डिमांड चल रही है।

लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल के पानीपत जिला सचिवालय स्थित कार्यालय के लिये भी पानीपत जेल के बंदियों द्वारा बनाई गई कुर्सियों व टेबलों को ही पंसद किया गया है। जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि सांसद मनोहर लाल के पानीपत कार्यालय के लिये जिला जेल में बनी 45 कुर्सियां, 2 टेबल व 5 स्टूल भेजे गये हैं। इसके अलावा उपायुक्त पानीपत कार्यालय में भी 48 कुर्सियां व 11 टेबल भेजे गये हैं।

Advertisement

एसपी संजीव कुमार ने बताया कि इन सभी कुर्सियों, टेबलों व स्टूलों का करीब 6,32,905 रुपये का आर्डर जिला जेल को मिला था। इनमें से अधिकतर कुर्सियां व टेबलें बनाकर भेजी जा चुकी हैं और बाकी कुछ कुर्सियां बनाकर तैयार की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) पानीपत कार्यालय द्वारा भी 10 कुर्सियां व एक टेबल का 50 हजार रुपये का ऑर्डर मिला था और वह ऑर्डर भी पूरा किया जा चुका है।

 

Advertisement
Show comments