राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने पर कार्रवाई की मांग
भाजपा प्रवक्ता द्वारा लाइव डिबेट में राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी के मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहरी पराग गाबा व युवा जिलाध्यक्ष राजत लाठर के मार्गदर्शन में करनाल के सेक्टर 32-33 में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई...
भाजपा प्रवक्ता द्वारा लाइव डिबेट में राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी के मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहरी पराग गाबा व युवा जिलाध्यक्ष राजत लाठर के मार्गदर्शन में करनाल के सेक्टर 32-33 में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई और प्राथमिकता भी दर्ज कराई गई। इस दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता, जैसे जसबीर पानू, ललित अहूजा, साहिल दावर, किरण गकसीना, मीत संधू, अशोक डावरा, राहुल घरौंडा, आकाश मंगलोरा, नवनीत रणधावा मौजूद रहे और राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी की आवाज देश के हर गरीब, किसान और नौजवान की आवाज है। यदि उनकी सुरक्षा से समझौता हुआ तो पूरा देश सड़कों पर उतरकर लोकतंत्र की रक्षा करेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पराग गाबा समेत कांग्रेसियों ने एक शिकायत दी है। शिकायत पर आगामी कार्रवाई की जा रही है।