डीईओ से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल
प्राथमिक शिक्षकों एवं प्राथमिक स्कूलों की विभिन्न मांगों को पूरा करवाने के लिए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई का शिष्टमंडल डीईओ से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को डीईओ के सामने रखा और इनके समाधान की मांग की। पदाधिकारियों ने डीईओ एवं डीईईओ को अवगत कराया कि प्राथमिक शिक्षकों की विभिन्न आवश्यक मांगे पिछले काफी समय से लंबित हैं।
जेबीटी से मुख्य शिक्षक के पद पर पदोन्नति वर्ष 2019 के बाद से नहीं हुई है, मुख्य शिक्षक के पद पर जो शिक्षक वरिष्ठता अनुसार योग्यता रखते हैं उन्हें पदोन्नत किया जाए। जिला के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाए। चिकित्सा प्रतिपूर्ति मामले व एसीपी मामलों का निपटारा अति शीघ्र किया जाए।
जिला फतेहाबाद में भी 2017 में नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों को भी कंफर्म किया जाए। प्राथमिक विद्यालयों को सफाई एवं विद्यालय के रखरखाव के लिए मिलने वाली 8 हजार रुपये प्रतिमाह की राशि को अविलंब जारी किया जाए। डीईओ ने प्राथमिक शिक्षकों की इन मांगों को अविलंब पूरा करने का आश्वासन दिया और विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के बाबत बताया कि इस बारे निदेशालय को लिखा जा चुका है।
ग्रीष्मावकाश के बाद किसी विद्यालय में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रधान विकास टुटेजा के साथ प्रदेश संरक्षक एवं चेयरमैन देवेंद्र दहिया, जिला संरक्षक नरेश यादव, जिला कोषाध्यक्ष पवन चमार खेड़ा, जिला वरिष्ठ उपप्रधान भजनलाल कंबोज, जिला उप प्रधान राकेश मदान, खण्ड फतेहाबाद संगठन सचिव दिनेश मेहता एवं खण्ड जाखल सचिव हरजीत बीका शामिल रहे।