नंबरदार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल विधायक से मिला, सौंपा ज्ञापन
रेवाड़ी, 13 जून (हप्र) : नंबरदार एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को बाल भवन स्थित संपन्न हुई। अध्यक्षता उदयराज नम्बरदार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी नंबरदार 15 जून को राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धन्यवाद रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
नंबरदार एसोसिएशन की बैठक में ये लोग रहे शामिल
बैठक में अर्जुन सिंह, जिला उपाध्यक्ष नंरदार एसोसिएशन, सतीश नंबरदार, जसवंत सिंह बिहारीपुर, सुन्दर लाल गंगायचा जाट, संजय नम्बरदार ढोकिया, जोगेन्द्र राव असदपुर, विकास यादव गुरावड़ा, धर्म सिंह नम्बरदार, राजरानी, रामकिशन नम्बरदार, रूपचंद नम्बरदार, मांगेलाल नम्बरदार, चन्द्रसेन नम्बरदार, प्यारेलाल नम्बरदार, बलवंत सिंह नम्बरदार, कृष्ण कुमार, बलबीर सिंह, प्रदीप सिंह सीहा, गिरीराज, राजेन्द्र, तेजसिंह, जितेन्द्र, मनोज सिंह मोहद्दीपुर, ओमप्रकाश, ओमप्रकाश, विजय सिंह आदि उपस्थित थे।
नंबरदार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
बैठक के बाद नंबरदारों का प्रतिनिधि मंडल विधायक लक्ष्मण सिंह यादव से मिला एवं उनको अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिस पर विधायक ने कहा कि नंबरदारों की मांगों को मंच पर प्रमुखता उठाया जाएगा। विधायक ने आश्वासन दिया कि समारोह में सुबह 8 बजे नंबरदारों सीएम से मिलने का मौका दिया जाएगा। ताकि वे स्वयं भी अपनी मांगों को सीएम के समक्ष रख सके। साथ ही समारोह में नम्बरदारों के बैठने के लिए अलग से स्थान भी उपलब्ध कराया जाएगा। उदयराज ने नम्बरदारों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और सीएम का पगड़ी पहनाकर स्वागत करें।
नंबरदार एसोसिएशन की सरकार से लंबित मांगें पूरा करने की मांग
सफाईकर्मी की पिटाई के विरोध में रेवाड़ी नगर परिषद में प्रदर्शन