मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ओवरब्रिज के निर्माण में देरी, ग्रामीणों ने की नारेबाजी

समालखा, 2 जुलाई (निस) समालखा के मनाना रेलवे फाटक पर पिछले 6 साल से ओवरब्रिज व अंडरपास के निर्माण मे हो रही देरी के खिलाफ मनाना के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। मनाना गांव के सरपंच पति की अगुवाई मे...
Advertisement

समालखा, 2 जुलाई (निस)

समालखा के मनाना रेलवे फाटक पर पिछले 6 साल से ओवरब्रिज व अंडरपास के निर्माण मे हो रही देरी के खिलाफ मनाना के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। मनाना गांव के सरपंच पति की अगुवाई मे दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर चढ़कर संबंधित विभाग के साथ साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि दिल्ली अंबाला रेलवे लाइन पर समालखा के निकट मनाना फाटक पर 17 करोड़ रुपए की लागत से ओवरब्रिज व अंडरपास का काम अगस्त 2019 में शुरू किया गया था। 6 साल होने को है अभी तक पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। पिछले 3 साल से काम बंद पड़ा हुआ है। जिसको लेकर मनाना गांव के लोगो में सरकार के खिलाफ रोष पनप रहा है।

इस संदर्भ में समालखा पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ शैलेन्द्र भाटिया ने बताया कि अंडरपास का काम उनकी ओर से पूरा हो चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर बरसात नहीं हुई तो 31 अगस्त तक ओवरब्रिज से वाहन गुजरना शुरू हो जाएंगे।

Advertisement
Show comments