संस्कार भारती भिवानी इकाई की नयी कार्यकारिणी के अध्यक्ष बनीं दीपमाला
Deepmala became the president of the new executive of Sanskar Bharti Bhiwani unit
भिवानी, 1 अप्रैल (हप्र) : स्थानीय डोबी तालाब स्थित विवेकानंद छात्रावास में मंगलवार को संस्कार भारती भिवानी इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई। इस बैठक में पुरानी इकाई को भंग कर नई कार्यकारणी का गठन प्रांत कार्यकारिणी सचिव अभिषेक की अध्यक्षता में किया गया।
संस्कार भारती भिवानी का जिम्मा इनको
परंपरा अनुसार बैठक में सर्वप्रथम संस्था के सदस्यों द्वारा ध्येय गीत गाया गया तथा उसके बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई। जिसमें मंजू मित्तल को संरक्षक, दीपमाला को अध्यक्ष, श्रीभगवान को कार्यकारी अध्यक्ष, अनिल पोपली को मंत्री, अमृत गौतम को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने ओउम की ध्वनि के साथ एकमत होते हुए समर्थन किया तथा शेष कार्यकारिणी का गठन कुछ समय बाद होने वाली बैठक में किए जाने की बात कही।
संस्कार भारती भिवानी के निवर्तमान अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
इस मौके पर प्रांत कार्यकारिणी सचिव अभिषेक ने कहा कि संस्था और और राष्ट्रहित में कार्य करते रहना चाहिए। निवर्तमान अध्यक्ष मंजू मित्तल ने अपना स्थान छोड़ते हुए संस्था को आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी।
सचिव सरोज कौशिक ने भी संस्था के प्रति अपना विश्वास कायम रखते हुए अपने पद को सहजता से छोड़ते हुए कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि पुराने सचिव अनिल पोपली दोबारा से अपने कार्य को संभाल रहे है। इकाई अध्यक्ष दीपमाला व मंत्री अनिल पोपली ने संस्कार भारती के प्रति आस्था तथा संस्था को और आगे ले जाने का संकल्प दोहराया।
National Education Policy : भारतीय शिक्षा, संस्कार, मूल्य और आपके सुझाव विषय पर परामर्श सम्मेलन