दीपक बंसल बने वैश्य एजुकेशन सोसायटी के कार्यकारी सदस्य
Deepak Bansal became the executive member of Vaish Education Society
भिवानी, 10 जुलाई (हप्र)
भिवानी के प्रसिद्ध समाजसेवी दीपक बंसल लगातार 10 वर्षों से वैश्य एजुकेशन सोसायटी रोहतक के कार्यकारी सदस्य चुनते आ रहे हैं और इस साल तो निर्विरोध चुने गए हैं। दीपक बंसल भिवानी की लगभग सभी संस्थाओं में पदाधिकारी है। कदम हॉस्पिटल में कार्यकारी निर्देशक, हरियाणा प्राकर्तिक चिकित्सालय में मुख्य सचिव, अग्रसेन भवन ट्रस्ट में उप-प्रधान, आदर्श महिला कॉलेज में कार्यकारी सदस्य, ग्रीन सोसाइटी में संरक्षक, हांसी गेट व्यापार मण्डल में संरक्षक, भिवानी दवा विक्रेता संघ के संरक्षक, वैद ट्रस्ट के ट्रस्टी, श्रीराम सेवा समिति के संरक्षक है ।
दीपक बंसल ने बताया कि उनके जीवन का उद्देश्य मानव जीवन की रक्षा करना तथा मानव जीवन में उपयोग में आने वाली मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाना है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा संचालित संस्थाओं में योग्य विद्यार्थियों को नि शुल्क शिक्षा भी दी जाती है।
दीपक बंसल