Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना से महिलाओं का जीवन होगा खुशहाल : जेपी दलाल

लोहारू में लाडो चली सुबह तो वंदे भारत रुकी शाम को

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
लोहारू में वीरवार सुबह बीडीपीओ ऑफिस में लाडो योजना के शुभारम्भ समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जेपी दलाल। -निस
Advertisement

प्रदेश के पूर्व कृषि एवं वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना के पहले चरण में प्रदेश की एक लाख तक सालाना आय वाली करीब 22 लाख महिलाओं को प्रति माह 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे दलाल

जेपी दलाल लोहारू के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत आज तेज गति से विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है और विश्व की तीसरी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Advertisement

जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 11 वर्षों के शासनकाल में हर वर्ग की भलाई और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का काम किया है। सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दिखाए गए अंत्योदय के मार्ग पर चल रही है। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन को संघर्षों का प्रतीक बताया और कहा कि उनका सिद्धांत सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को पहले रोशन करने का काम करता है।

भाजपा ने संकल्प पत्र के वादे को निभाया

उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को हर माह ₹2,100 की वित्तीय सहायता देने का वादा किया था। पार्टी के लिए संकल्प पत्र गीता के समान पवित्र है। मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2025-26 के बजट में इस योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

इस योजना का लाभ 23 से 60 वर्ष की उन विवाहित और अविवाहित महिलाओं को मिलेगा जिनकी पारिवारिक सालाना आय एक लाख रुपये से कम है। पात्र महिलाओं को यह सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश की लगभग 22 लाख माताओं और बहनों को इस योजना से लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा ‘लाडो लक्ष्मी ऐप’ भी लॉन्च किया गया, जिससे पात्र महिलाएं आवेदन कर सकेंगी और योजना की जानकारी प्राप्त कर सकेंगी।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए। यह रिपोर्ट बिना किसी बदलाव के फैक्ट्स और नामों को बरकरार रखते हुए प्रस्तुत की गई है।

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना : भाजपा की डबल स्ट्रेटजी; हरियाणा से बिहार व पंजाब तक संदेश

Advertisement
×