टैक्स घटने से देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती : रामप्रताप गुप्ता
भाजपा नेता व मोदी मित्र रामप्रताप गुप्ता ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैसला जनता को महंगाई...
भाजपा नेता व मोदी मित्र रामप्रताप गुप्ता ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैसला जनता को महंगाई से राहत और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। गुप्ता ने कहा कि जीएसटी सुधार से व्यापारियों और उद्योग जगत को भी फायदा होगा। एमएसएमई सेक्टर को नई ऊर्जा मिलेगी, मेक इन इंडिया अभियान को बल मिलेगा और स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से राज्यों को स्थाई राजस्व वृद्धि का भरोसा मिलेगा। इससे मजबूत वित्तीय संघवाद को बढ़ावा मिलेगा और हर राज्य समान रूप से विकास की दिशा में आगे बढ़ पाएगा। कम टैक्स, बढ़ा उपभोग और सशक्त राज्यों की यह नीति भारत को एक मजबूत और विकसित अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने बताया कि यह कदम दर्शाता है कि मोदी सरकार हर वर्ग की भलाई और देश की तरक्की के लिए निरंतर काम कर रही है।