ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

घटता लिंगानुपात : प्रवर चकित्सा अधिकारी बोलीं- सहेली रखेंगी गर्भवती महिलाओं पर नजर

The hospital's senior medical officer said- Saheli will keep an eye on pregnant women
Advertisement

कनीना, 24 जून (निस) : उप नागरिक अस्पताल की चिकित्सा प्रभारी डाॅ. रेनु वर्मा ने कहा कि घटता लिंगानुपात चिंता का विष्य है। इसको बढ़ाने में महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित अन्य महिला कर्मी सामूहिक रूप से सहयोग करें। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनीना के प्रांगण में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सरकार के आदेशानुसार सहेली कार्यक्रम की शुरूआत की जा चुकी है।

जिसमें स्वास्थ विभाग के अलावा आशा वर्कर एवं आंगनवाड़ी वर्कर को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। गिरते लिंगानुपात पर अंकुश लगाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर ने आंगनवाड़ी वर्कर के माध्यम से प्रत्येक गांव व शहर में गर्भवती महिलाओं का अपडेट रिकॉर्ड संरक्षित करने को कहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि एएनएम, आंगनवाड़ी वर्कर व आशा वर्कर सहेली की भूमिका अदा करेंगी। जो प्रत्येक गर्भवती महिला का पंजीकरण करने तथा उसके स्वास्थ संबंधी जानकारी चार्ट तैयार कर अपडेट रखेंगी। बैठक में डाॅ जितेंद्र मोरवाल, पूजा ज्योति कुमारी, डाॅ दीपांशु, सुमन देवी, दिनेश कुमार, संदीप कुमार, कविता, सुनिता देवी, सुमन उपस्थित थे।

दूसरी ओर सीएचसी सेहलंग के अंतर्गत गांव केमला में भी लिंगानुपात कम होने पर जागरूकता बैठक आयोजित की गई। जिसमें डाॅ दीक्षा शर्मा ने महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने जोर दिया गया। कन्याभ्रूण हत्या को रोकने के लिए आशा,आंगनवाड़ी, एएनएम सहित ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी लगाई गई। इस मौके पर पवन भारद्वाज, रीटा देवी, डिपंल देवी, कुसमलता, सरला देवी, राजेश उपस्थित थे।

 

Advertisement
Tags :
घटता लिंगानुपातचिकित्सा प्रभारी डाॅ. रेनु वर्मा