‘पीएनबी रिटायरीज की मांगों को लेकर सख्त रुख अपनाने का निर्णय’
आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज़ एसोसिएशन के केंद्रीय संगठन सचिव आरके वोहरा ने बताया कि गत दिवस गुरुग्राम में उनकी जरनल बैठक हुई। मीटिंग में भाग लेने के लिए यमुनानगर से पांच सदस्यीय दल गुरुग्राम गया था। वोहरा ने बताया कि हरियाणा के जनरल सेक्रेटरी एमएल अरोड़ा ने बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार लगातार पेंशनर्स की जायज़ मांगों की अनदेखी कर रही है। अब समय आ गया है कि सभी पेंशनर्स एकजुट होकर जंतर-मंतर पर धरना, प्रदर्शन करें। उन्होंने सुझाव दिया कि कुछ सदस्यों को प्रतीकात्मक हड़ताल पर भी बैठना चाहिए। अरोड़ा ने कहा कि इस विषय पर अंतिम निर्णय सीईसी की आगामी बैठक में लिया जाएगा। बैठक में वर्ष 1993 से अब तक पेंशन में एक भी बार वृद्धि न होने पर गहरी चिंता जताई गई। उल्लेखनीय है कि जहां कर्मचारियों का वेतन हर चार वर्ष में संशोधित होता है, वहीं बैंक से रिटायर्ड पेंशनर्स आज भी पुरानी पेंशन पर आश्रित हैं। इस संबंध में अनेक सांसदों को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई सार्थक कार्रवाई नहीं हुई है। बैठक में नोएडा से एसके सरदाना, करनाल से ललित अरोड़ा, पानीपत से ओपी अरोड़ा, गुरुग्राम से कैलाश प्रधान, रेवाड़ी से अरुण गुप्ता, फरीदाबाद से कुलविंदर कौर, अनिल मेहता, गुरुग्राम से पराग शर्मा, रमेश सैनी, दिल्ली से नरिंदरजीत सिंह, यशपाल सेठी, यमुनानगर से अनिल पराशर, चमन लाल कैंशे सहित 145 सदस्यों ने भाग लिया।