अमेरिका में मौत, 10 दिन बाद वतन की मिट्टी नसीब
अमेरिका में कौल निवासी विकास की मौत 10 दिन बाद शुक्रवार को पैतृक गांव कौल में पार्थिव शरीर पहुंचा। पार्थिव शरीर के पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया। भारी संख्या में मृतक विकास के रिश्तेदारों सहित पूरा गांव उसके अंतिम संस्कार में उमड़ पड़ा। मृतक विकास के भाई राजवीर ने उसकी चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के वक्त चारों ओर सभी आंखें नम थी। मृतक विकास के भाई राजवीर ने बताया कि विकास को न्याय दिलाने के लिए रोड बिरादरी एकजुट है। बिरादरी द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार विकास के अंतिम संस्कार के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार फतेहपुर में महापंचायत आयोजित की जाएगी। उस महापंचायत में रोड बिरादरी विकास को न्याय दिलाने के लिए जो भी निर्णय लेगी वह सर्वमान्य होगा। मृतक विकास की मौत के लिए उसकी मां ने अमेरिका से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था। जिसमें उसकी मौत के लिए कुछ युवाओं को जिम्मेदार ठहराया गया था। उसी सिलसिले में फतेहपुर में बिरादरी की महापंचायत आयोजित की गई थी।