ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नए सीड्स-पेस्टिसाइड बिल के विरोध में उतरे डीलर्स

किसान संगठनों ने सरकार के फैसले को बताया सराहनीय
नरवाना में नए सीड्स पेस्टिसाइड बिल का विरोध करते एसोसिएशन को लोग। -निस
Advertisement

नरवाना 7 अप्रैल, (निस)

आज नरवाना अनाज मंडी में ब्लॉक नरवाना पेस्टिसाइड्स डीलर एसोसिएशन की प्रधान देवी राम के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें फैसला किया गया कि जब तक सरकार में सुनवाई नहीं होगी पूरा बाजार बंद करके धरना दिया जाएगा।

Advertisement

कल कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय महासम्मेलन में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि पूरे हरियाणा में इस एक्ट के खिलाफ 7 दिन के लिए पेस्टिसाइड खाद सीड्स का व्यापार पूर्णतया बंद रहेगा।

उसी की एवज में आज नरवाना में मीटिंग कर राज्य स्तरीय संगठन के साथ मिलकर बंद का पूर्णतया समर्थन किया। प्रधान देवराम गर्ग ने कहा कि संघर्ष की इस घड़ी में हम सब मिलकर इस कानून को सरकार लागू न करें इसका प्रयास करेंगे। रविवार को जो हरियाणा एसोसिएशन फैसला लेगी उसके अनुरूप आंदोलन चलेगा। सरकार को एक सप्ताह का समय नए सीड्स और पेस्टिसाइड एक्ट को रद्द करने या संशोधन करने के लिए दिया है। इस तरह का कानून बनाकर सरकार ने तानाशाही फैसला लेने का काम किया है जिसे किसी सूरत में व्यापारी सहन नहीं करेंगे। सोमवार को पूरे क्षेत्र में खाद-बीज की दुकानें रोष स्वरूप बंद रखी गई।

सरकार के पक्ष में आए किसान संगठन

दूसरी तरफ प्रदेश सरकार जो नया सीड्स और पेस्टिसाइड एक्ट लेकर आई है उसका स्वागत करते हुए किसान नेता उझाना ने कहा कि सरकार का ये फैसला सराहनीय है। असली बीज किसानों को मिलेगा तो अच्छी पैदावार होगी। अगर बीज असली है तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। ये किसान हित का फैसला है। उझाना ने कहा है कि हड़ताल पर वही बैठे हैं जिनकी पोल खुलने वाली है। किसान को लूटने वाले चोर चाहे कंपनी हो या दुकानदार अब बेनकाब होंगे। किसान इस कानून की लंबे समय से मांग कर रहे थे। किसानों को इससे फायदा होगा,जब किसानों को असली बीज, दवाइयां व खाद मिलेंगे तो वे समृद्ध होंगे। इस विधेयक कुछ व्यापारी ही विरोध कर जो नकली कम्पनियों से सस्ता और नकली माल खरीदकर किसानों को महंगे दामों पर बेच कर मोटा मुनाफा कमाते हैं, जिनकी असलियत जनता के सामने आ चुकी है

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news