मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हाथ पैर बंधे युवक का नहर में मिला शव, हत्या की आंशका

Dead body of a young man's hands and legs tied found in a canal, suspicion of murder
Advertisement
रोहतक, 4 मई (निस)गांव बोहर के समीप एक युवक का नहर में मिला शव। शव के हाथ पैर बंधे हुए थे। युवक की हत्या की आंशका जताई जा रही है।  पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का दौरा कर इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह गांव बोहर के समीप भालौठ सब ब्रांच नहर में ग्रामीणों ने सड़ी गली अवस्था में एक युवक का शव पड़ा देखा।

घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला। युवक के हाथ पैर बंधे हुए थे, जिसे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव को खुर्द -बुर्द करने की नीयत से नहर में फेंका गया है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

 

 

Advertisement
Tags :
गांव बोहरनहर में मिला शवयुवक की हत्या
Show comments