ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Empowerment Board Meeting : नारनौल में डीसी विवेक भारती ने ली अधिकारिता बोर्ड की बैठक

DC Vivek Bharti took Empowerment Board meeting in Narnaul
नारनौल में बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते जिला उपायुक्त डॉ. विवेक भारती। -निस
Advertisement

नारनौल, 6 फरवरी (निस ): सरकार का लक्ष्य है कि सभी प्रोजेक्ट (Empowerment Board Meeting) निर्धारित समय में पूरे हों ताकि आमजन को उसका लाभ मिले। ऐसे में अधिकारी हर प्रोजेक्ट का लगातार फॉलोअप करें ताकि कार्य में देरी न हो।

यह निर्देश उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने आज लघु सचिवालय में अधिकारिता बोर्ड की मासिक बैठक में दिए। डीसी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जनता तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उनके पोर्टल पर आने वाले हर आवेदन को निश्चित अवधि में निपटाएं। अगर कोई अधिकारी इस मामले में लेट लतीफ की करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Advertisement

Empowerment Board Meeting : स्वच्छता एप बनाया

डीसी ने कहा कि स्वच्छता पर मुख्यमंत्री का विशेष फोकस है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए स्वच्छता एप बनाया गया है। इसके माध्यम से आने वाली हर शिकायत को 24 घंटे के अंदर दूर करें। इस एप पर सफाई, सीवरेज तथा स्ट्रीट लाइट से संबंधित मामलों की शिकायत फोटो सहित अपलोड होती है। सभी नगर पालिका और नगर परिषद के अधिकारी हर रोज स्वच्छता एप का अपना लॉगिन चेक करें।

Empowerment Board Meeting : एक्शन टेकन रिपोर्ट करें अपलोड

उन्होंने समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा सोशल मीडिया ट्रैकर पर आने वाली शिकायतों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी शिकायतकर्ता को मौके पर ही संतुष्ट करने का प्रयास करें। इस मामले में गुणवत्ता पूर्वक एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड की जाए।

उपायुक्त ने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का लगातार निरीक्षण करें। जिला में नशा मुक्ति के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के संबंध में उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में हर रोज प्रार्थना के दौरान बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाए।

ये अधिकारी रहे मौजूद

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, नारनौल के एसडीएम रमित यादव तथा डीएसपी सुरेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

नारनौल में सुबह ठंड के तीखे तेवर, न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस

Advertisement
Tags :
DC Vivek BhartiEmpowerment Board MeetingNarnaulडॉ. आनंद कुमार शर्माडॉ. विवेक भारतीनांगल चौधरी