मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीसी ने किया राइस मिलों का दौरा, उठाने में तेजी लाने के दिये निर्देश

डीसी डॉ. विवेक भारती ने बुधवार को रतिया क्षेत्र की विभिन्न राइस मिलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मिलों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, धान के स्टॉक रजिस्टरों व भंडारण की व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। इस दौरान धान...
रतिया की अनाज मंडी का निरीक्षण करते डीसी डॉ़  विवेक भारती। -निस
Advertisement

डीसी डॉ. विवेक भारती ने बुधवार को रतिया क्षेत्र की विभिन्न राइस मिलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मिलों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, धान के स्टॉक रजिस्टरों व भंडारण की व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। इस दौरान धान की नमी को नमी मापक यंत्र से मापा गया, ताकि खरीदी जा रही फसल की गुणवत्ता का सटीक आकलन किया जा सके। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान खरीद, उठान व भंडारण प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी जाए और सभी रिकॉर्ड अपडेट एवं सटीक बनाए रखें। उन्होंने कहा कि मंडियों से कटने वाले गेट पास की संख्या और मिलों की भंडारण क्षमता के बीच समन्वय स्थापित किया जाए। निरीक्षण में डीसी डॉ. विवेक भारती ने रतिया मंडी का भी दौरा किया। उन्होंने मंडी परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मंडी में सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य किसानों को समय पर भुगतान और निर्बाध खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करना है, ताकि हर किसान का धान उचित मूल्य पर और समय पर खरीदा जा सके। इस मौके पर एसडीएम रतिया सुरेंद्र कुमार, डीएफएससी विनीत जैन और हैफेड डीएम राजेश हुड्डा मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments