डीसी ने जलभराव प्रभावित गांवों का किया दौरा
बारिश व सेम के पानी से जलभराव की समस्या से ग्रस्त गांव भोड़ा होशनाक, चिंदड़, खाराखेड़ी, बड़ोपल व कुम्हारिया का बृहस्पतिवार को डीसी डॉ. विवेक भारती ने दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का...
Advertisement
बारिश व सेम के पानी से जलभराव की समस्या से ग्रस्त गांव भोड़ा होशनाक, चिंदड़, खाराखेड़ी, बड़ोपल व कुम्हारिया का बृहस्पतिवार को डीसी डॉ. विवेक भारती ने दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान डीसी डॉ. भारती ने पीड़ित किसानों से कहा कि राज्य सरकार व प्रशासन हर समय आपके साथ है। खाराखेड़ी गांव में पेयजल संकट की समस्या उठाए जाने पर डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके समाधान करने के आदेश दिए। डीसी डॉ. विवेक भारती ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि राहत कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए। इस मौके पर डीडीपीओ अनूप सिंह, डीआरओ श्याम लाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
