विकास रैली को लेकर डीसी ने किया नई अनाज मंडी मेला ग्राउंड का दौरा
अनाज मंडी मेला ग्राउंड में 17 अगस्त को विकास रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि मंत्री कृष्ण बेदी रैली की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को नई अनाज मंडी मेला ग्राउंड का दौरा करते हुए दी। इस मौके पर एसपी कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे। डीसी ने ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आयोजन स्थल के चारों और बेरिकेडिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे आयोजन स्थल पर शौचालय, पीने का स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाए। उन्होंने मार्केट कमेटी के सचिव एवं नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनाज मंडी की साफ-सफाई व्यवस्था को भी समय रहते दुरूस्त करवाएं। इस दौरान सभी अधिकारी आपस में तालमेल कर कार्य करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नरवाना एसडीएम जगदीश चन्द्र, एसडीएम उचाना दलजीत सिंह, सीईओ जींद सुरेंद्र दून, डीएसपी कमलदीप राणा तहसीलदार निखिल सिंगला, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, बीडीपीओ अक्षयदीप, एक्सईएन बीएडंआर राजकुमार नैन, एक्सईएन नगर परिषद सतीश गर्ग, एसडीओ बीएडंआर रोशन लाल व मार्केट कमेटी सचिव पूजा रतव्य व करण प्रताप बेदी मौजूद रहे।