मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीसी ने गांव प्रेम नगर और तिगड़ाना के खेतों में की गिरदावरी की पड़ताल

DC inspected the girdawari of the fields of village Prem Nagar and Tigrana
भिवानी में मंगलवार को खेतों में गिरदावरी की पड़ताल करते उपायुक्त महावीर कौशिक। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 25 मार्च (हप्र)

डीसी महावीर कौशिक मंगलवार को गांव प्रेम नगर और तिगड़ाना के खेतों में पहुंचे। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ गिरदावरी की पड़ताल की। उन्होंने तहसीलदार सुरेश कुमार और कानूनगो मंगल राठी, पटवारी राकेश व संजीत सिंह से पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा जो फसल बोई गई हैं, उसका गिरदावरी में सही दर्शाया जाए। डीसी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों में हुए खराबे का सही आकलन करें और गिरदावरी में उसको दर्ज जाए।

Advertisement

उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, गिरदावरी का कार्य सही ढंग से किया जाए। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी गावों में गिरदावरी बारे विस्तार पूर्वक जानकारी भी ली और किसानों से बातचीत की।

Advertisement
Tags :
Prem NagarTigranaकानूनगो मंगल राठीडीसी महावीर कौशिकतहसीलदार सुरेश कुमारपटवारी राकेश
Show comments