सिविल अस्पताल की शिकायत मिलने पर डीसी ने किया निरीक्षण
105 करोड़ से बने मुकंद लाल जिला अस्पताल की छत से टाइलें मरीजों पर गिर चुकी हैं और लोग घायल तक हुए हैं। एक बार टॉयलेट में एक कर्मचारी के सिर पर ईंट गिर गई थी। ऐसी कई और शिकायतें...
Advertisement
105 करोड़ से बने मुकंद लाल जिला अस्पताल की छत से टाइलें मरीजों पर गिर चुकी हैं और लोग घायल तक हुए हैं। एक बार टॉयलेट में एक कर्मचारी के सिर पर ईंट गिर गई थी। ऐसी कई और शिकायतें मिलने पर डीसी पार्थ गुप्ता ने अधिकारियों के साथ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्पताल के सभी अधिकारियों, डॉक्टर्स व संबंधित एजेंसियों की बैठक ली। डीसी ने संबंधित एजेंसियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले 15 दिनों में अस्पताल चकाचक होना चाहिए इसके लिए बेशक दिन-रात काम करना पड़े, किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिससे मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए हर सुविधा मिल सके। डीसी ने बताया कि मुकंद लाल नागरिक अस्पताल में बदहाल व्यवस्थाओं की शिकायत मिल रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए मौके का मुआयजना किया गया है।
Advertisement
Advertisement
×