न्यू हैप्पी स्कूल की छात्रा अदिति को डीसी ने किया सम्मानित
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल की कक्षा 11वीं (मेडिकल) की छात्रा अदिति ज्यूयाल के बनाये मॉडल से प्रभावित होकर डीसी पार्थ गुप्ता ने एक पूरे वार्ड को शोध कार्य हेतु उपलब्ध कराने की घोषणा की। अदिति ने अपने अभिनव प्रोजेक्ट 'बायोडिग्रेडेबल मच्छर नाशक टोकरी' से इंस्पायर मानक अवाॅर्ड की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं परियोजना प्रतियोगिता में सफलता अर्जित कर विद्यालय, जिला और राज्य का नाम रोशन किया है। अदिति का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है और वे अब हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगी। आज इस उपलब्धि पर डीसी पार्थ गुप्ता ने अदिति को अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया। जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र, जिला विज्ञान विशेषज्ञ विशाल सिंगल व विद्यालय की प्राचार्या डॉ. बिंदु शर्मा भी उपस्थित रहे। डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा अदिति ने एक वास्तविक और गंभीर समस्या का अत्यंत सरल, किफायती और पर्यावरण-अनुकूल समाधान प्रस्तुत किया है। यह मॉडल न केवल बीमारियों से निपटने का प्रभावी साधन है बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने अदिति को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में इस मॉडल पर और गहन शोध करने की सलाह दी। डीसी ने जिले के एक ऐसे पूरे वार्ड को शोध कार्य हेतु उपलब्ध कराने की घोषणा की, जहां मच्छरों की समस्या अधिक है, ताकि इस अभिनव प्रयोग से स्थानीय निवासियों को भी लाभ मिल सके। प्राचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने कहा कि यह क्षण विद्यालय और पूरे जिले के लिए गर्व का है। अदिति की मेहनत और नवाचार ने आज जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। विद्यालय के चेयरमैन जीएस शर्मा ने भी अदिति को बधाई दी।