जिला स्तर तैराकी में डीएवी के छात्रों ने बाजी मारी
अम्बाला शहर (हप्र) :
वॉर हीरो मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तर पर तैराकी प्रतियोगिता में डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर के छात्रों ने अनेक पदक प्राप्त कर विद्यालय तथा माता पिता का नाम रोशन किया है। प्रिंसिपल डॉ. राधारमण सूरी के अनुसार इस प्रतियोगिता में मुख्यातिथि राजेंद्र विज योग संस्थान के सेक्रेटरी रहे। प्रतियोगिता में लगभग अलग-अलग वर्गों के 400 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें कक्षा दसवीं का तेजस्वीर ने अंडर 17 में विभिन्न वर्गों मे भाग लेते हुए 6 सिल्वर व एक ब्रॉन्ज पदक प्राप्त किया। वहीं कक्षा नौवीं की छात्रा शक्ति ने अंडर-14 में विभिन्न वर्गों की तैराकी मे भाग लेकर 6 सिल्वर पदक, 2 ब्रॉन्ज पदक व एक गोल्ड पदक प्राप्त किया। इन दोनों छात्रों का चयन राज्य स्तर पर हो गया है, प्रतियोगिता 7 जुलाई से 12 जुलाई को है। प्रधानाचार्य सूरी ने दोनों विद्यार्थियों को, उनके खेल अध्यापक हर्ष कुमार को व माता-पिता को बधाई दी व छात्रों को शुभकामनाएं दी।