विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर रहा डीएवी कॉलेज : अरोड़ा
डीएवी डेंटल कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयाेजित
डीएवी डेंटल कॉलेज में शुक्रवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सफरनामा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि डीएवी डेंटल कॉलेज में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। इस कॉलेज की ख्याति की चर्चा जब हरियाणा विधानसभा व सचिवालय में होती है तो मुझे भी फक्र होता है कि यह काॅलेज मेरे विधानसभा क्षेत्र में है। अरोड़ा ने कहा कि प्राचार्य डॉ. आईके पंडित की देखरेख में यह कॉलेज दिन प्रतिदिन प्रगति कर रहा है। मैंने भी इस कॉलेज से अपने दांतों का इलाज करवाया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वह नये सफरनामे की तरफ जा रहे हैं, ऐसे में अब उनका भी फर्ज बनता है कि वह बेहतर तरीके से इलाज कर मरीजों की सेवा करें।
प्राचार्य डॉ. आईके पंडित ने कहा कि कॉलेज के बच्चे न केवल शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं बल्कि समाजिक एवं खेल गतिविधियों में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदमश्री पूनम सूरी व युवा आर्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सूरी के निर्देश पर नशे को समाप्त करने को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। पदमश्री पूनम सूरी का मानना है कि नशा दिन प्रतिदिन समाज को खोखला कर रहा है, ऐसे में हम सब का कर्तव्य बनता है कि मिलकर इसके खिलाफ मुहिम चलाएं और इसे जड़ मूल से समाप्त करें। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा क्विज कार्यक्रम भी करवाया गया जिसमें अभिभावक भी शामिल हुए। कार्यक्रम में 2020 बैंच के बच्चों को सर्टिफिकेट देने के साथ-साथ कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तर पर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि घनश्यामदास अरोड़ा ने सम्मानित किया। मौके पर डॉ. नीरज गुगनानी, डॉ. निफिया पंडित, डॉ. डीके सोनी, डॉ. विमल मिगलानी मौजूद रहे।

