मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डीएवी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक आंदोलन : Bharat Bhushan Bharti

'DAV Is A Social, Religious, Cultural, Political Movement'
डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम के ओएसडी भारत भूषण भारती, डॉ. डीडी विद्यार्थी और अन्य।- हप्र
Advertisement

जींद, 19 जनवरी (हप्र) : मुख्यमंत्री के ओएसडी (Bharat Bhushan Bharti) ने कहा कि डीएवी एक आंदोलन है, और आंदोलन रहेगा। यह समग्र क्रांति का आंदोलन है, जो सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक चेतना का प्रतीक है ।1857 के पश्चात देश की आजादी से लेकर अब तक डीएवी और आर्य समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पिछले 30 वर्षों से जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल ने जींद क्षेत्र में नव चेतना का अद्भुत कार्य किया है। इसके लिए डीएवी मैनेजमेंट विशेष रूप से डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं।

Bharat Bhushan Bharti : सामाजिक संस्थाओं ने किया सम्मान

हरियाणा के सीएम नायब सैनी के ओएसडी भारत भूषण भारती ने रविवार को जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में कहे। रविवार को ( On this Occasion)  के उत्थान के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में जींद की अनेक संस्थाओं ने भाग लिया। विशेष रूप से महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अनेक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी । इस दौरान ( During the Program) जींद की सभी सामाजिक संस्थाओं की ओर से भारत भूषण भारती के सम्मान में अभिनंदन पत्र, शॉल और पगड़ी प्रस्तुत की गई। डीएवी पब्लिक स्कूल में बेबी शो व कक्षा तीसरी ,चौथी का क्लास शो आयोजित किया गया।

Advertisement

'श्रेष्ठ विद्यालय का चुनाव करें'

हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति निदेशक डॉ.धर्मदेव विद्यार्थी ने कामना की कि जो छात्र इस वर्ष स्कूल में प्रवेश लेंगे, वह भी स्कूल से निकले छात्रों की तरह योग्य अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, सफल एवं श्रेष्ठ खिलाड़ी और सेना अधिकारी बनेंगे। उन्होंने बताया कि बच्चे हर साल तीनों सेनाओं के फौजियों को ग्रीटिंग कार्ड व राखियां भेजते हैं।

इस बार (Eventually) तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने मिलकर डीएवी के विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने कहा कि सभी अपने बच्चों के लिए श्रेष्ठ विद्यालय का चुनाव करें। डीएवी विद्यालय आपके व आपके बच्चों के सपनों को साकार करने का एक श्रेष्ठ विद्यालय है।

Bharat Bhushan Bharti : दोनों हाथों से लिखने की कला

डीएवी के बारे में (At last) उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा विद्यालय है, जिसमें दोनों हाथों से लिखने की कला सिखाई जाती है। दोनों हाथों से लिखने की कला एक सर्वश्रेष्ठ कला है, जो हमारे दिमाग को भी सक्रिय रखती है, जिसका प्रदर्शन डीएवी विद्यालय में किया गया। बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए भारत भूषण भारती ने उन्हें सम्मानित किया। कक्षा तीसरी व चौथी के बच्चों के क्लास शो के सांस्कृतिक कार्यक्रम में 300 से अधिक बच्चों ने अपने नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया।

राज्यस्तरीय डॉक्यूमेंट्री, रील मेकिंग प्रतियोगिता में डीएवी गर्ल्स कॉलेज काे तीसरा स्थान

Advertisement
Tags :
Bharat Bhushan Bhartiप्राचार्या रश्मि विद्यार्थीमुख्यमंत्री के ओएसडी