पुत्रवधू ने प्रेमी के साथ मिलकर की ससुर की हत्या, दोनों गिरफ्तार
यमुनानगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां पुत्रवधू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की गला काटकर हत्या कर दी थी। हत्या का यह मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। यमुनानगर के रादौर क्षेत्र में 12 सितंबर को 65 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईए -1 की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में जो सच सामने आया उसने सभी को चौंका दिया। दरअसल मृतक की बहू ललिता ने अपने प्रेमी करतार के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। बताया जा रहा है कि मृतक को दोनों के नाजायज़ रिश्ते की भनक लग चुकी थी। यही डर ललिता और उसके प्रेमी को सता रहा था और इसी डर को मिटाने के लिए दोनों ने मिलकर गला रेतकर हत्या कर दी। डीएसपी रजत गुलिया ने सीआईए 1 के प्रांगण में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस मामले में सीआईए 1 की टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए आरोपी ललित व उसके प्रेमी करतार को गिरफ्तार कर लिया गया है।