मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गांव धनाना की बहू दर्शना घनघस ने जीता वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में गोल्ड मेडल

Darshana Ghanghas, daughter-in-law of Dhanana village, won a gold medal in the World Police Fire Games

भिवानी, 10 जुलाई (हप्र)

मिनी क्यूबा की बॉक्सर बेटियों के मुक्के की धमक पूरी दुनिया में सुनाई देती है। पर बड़ी और खास बात ये है कि अब यहां की बहु भी पीछे नहीं। इसमें पहला और बड़ा नाम जिला के सबसे बड़े गांव धनाना की बॉक्सर बहु दर्शना घनघस का है। जिसने अमेरिका में आयोजित वल्र्ड पुलिस फायर गेम में 54 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है।

दर्शना की इस जीत पर धनाना गांव के जाटू खाप-84 के ऐतिहासिक चबूतरे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जिसमें सासंद चौधरी धर्मबीर सिंह समेत हजारों लोग पहुंचे। सम्मान समारोह में पहुंचे भाजपा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा किसानों, जवानों व पहलवानों की भूमि है। उन्होंने कहा कि यहां बीते कुछ दिनों से हर रोज मैडल आ रहे हैं। जिसमें बेटों के साथ बेटियों का बड़ा योगदान है। सासंद ने उम्मीद की कि दर्शना एक दिन ओलंपिक मे मैडल लेकर देश व बेटियों का गौरव बढ़ाएगी।

इस दौरान सांसद ने जाटु खाप-84 के ऐतिहासिक चबूतरे सामने शैड़ लगवाने की घोषणा भी की। इस मौके पर चेयरमैन दलीप सिंह धनाना ने कहा कि उनकी बहू दर्शना की इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भिवानी की धरती खेल प्रतिभाओं से भरी हुई है। उनकी यह उपलब्धि न केवल धनाना गांव के लिए, बल्कि पूरे हरियाणा के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।

इस दौरान बॉक्सर दर्शना घनघस ने कहा कि उन्हें पुलिस विभाग व परिवार का पूरा सहयोग मिला। दर्शना ने कहा कि उनकी असल मां ने मुझे जन्म दिया, पर सपने साकार करने उनकी सासू मां ने सिखाया। दर्शना का कहना है कि अब वो एशियन गेम की तैयारी करेंगी। इस अवसर पर समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Tags :
गांव धनानाचेयरमैन दलीप सिंह धनानादर्शना घनघसबॉक्सर बहु दर्शना घनघस