मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गेहूं बिजाई से पहले डीएपी खाद मिलनी शुरू, किसानों को राहत

गेहूं बिजाई का सीजन शुरू होने से पहले डीएपी खाद का रैक लगने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। इसे लेकर 3 दिन पहले दैनिक ट्रिब्यून ने समाचार भी प्रकाशित किया था। कृषि विभाग के उप निदेशक डाॅ. आदित्य...
जगाधरी में इफको बिक्री केंद्र से डीएपी खाद लेते किसान। -हप्र
Advertisement

गेहूं बिजाई का सीजन शुरू होने से पहले डीएपी खाद का रैक लगने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। इसे लेकर 3 दिन पहले दैनिक ट्रिब्यून ने समाचार भी प्रकाशित किया था। कृषि विभाग के उप निदेशक डाॅ. आदित्य प्रताप डबास ने कहा था कि बिजाई के सीजन में किसानों को खाद की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। किसानों को ज़रूरत के अनुसार खाद की पर्याप्त आपूर्ति की जाएगी। आगामी 2 दिनों में 70,000 बैग डीएपी उर्वरक की खेप यमुनानगर में पहुंच रही है। उन्होंने बताया था कि हरियाणा सरकार एवं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निर्देशानुसार, डीएपी उर्वरक का वितरण एमएफएमबी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। जानकारी के अनुसार डीएपी खाद का रैक लग गया है।‌ यह मालगाड़ी से आया है। बता दें कि इस बार जिला में गेंहू बिजाई का कृषि विभाग का लक्ष्य 2.65 लाख एकड़ में कराने का है। वहीं उप निदेशक कृषि डाॅॅ. आदित्य प्रताप डबास ने कहा कि 50% उर्वरक सहकारी क्षेत्र के माध्यम से व 50% निजी विक्रेताओं के माध्यम से वितरित किया गया है। आदित्य प्रताप डबास ने बताया कि सहकारी क्षेत्र में उर्वरक की बिक्री इफको एवं कृभको के माध्यम से की जाएगी। जिनकी जिले में तीन खुदरा बिक्री केंद्र जगाधरी, व्यासपुर व प्रताप नगर में हैं। इसके अतिरिक्त प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के माध्यम से भी किसानों को उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi News
Show comments