तीन गुटों में होगा दंगल प्रचार अभियान शुरू
कुरुक्षेत्र, 5 फरवरी (हप्र) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारी संघ (कुंटिया) के 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के चलते बुधवार को नामांकन वापिस लेने का अंतिम दिन था। किसी भी उम्मीदवार ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया है। अब...
कुरुक्षेत्र, 5 फरवरी (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारी संघ (कुंटिया) के 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के चलते बुधवार को नामांकन वापिस लेने का अंतिम दिन था। किसी भी उम्मीदवार ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया है। अब चुनाव मैदान में तीनों गुट डटे हुए हैं। चुनाव अधिकारी विवेक चावला के अनुसार तीनों गुटों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। नीलकंठ समूह को शेर, रामकुमार गुर्जर समूह को साईकिल तथा निवर्तमान प्रधान रजवंत कौर समूह को छतरी का चिन्ह मिला है। चिन्ह मिलते ही अब तीनों गुटों के चुनावी मैदान में उतरे पदाधिकारियों तथा प्रतिनिधियों ने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। वर्तमान स्थिति अनुसार प्रधान पद पर नीलकंठ शर्मा, रामकुमार गुर्जर तथा रजवंत कौर में मुकाबला होगा। वरिष्ठ उपप्रधान पद पर सुरेन्द्र सिंह, जसबीर सिंह तथा चन्द्रपाल में मुकाबला होगा। जबकि उपप्रधान पद पर मुकेश कुमार, रामनाथ तथा राकेश कुमार में मुकाबला होगा। महासचिव पद पर रविन्द्र तौमर, प्रमोद कुमार तथा भारत भूषण में मुकाबला होगा। जबकि सह सचिव पद पर मनीष बालदा, रामकुमार सैनी तथा कुलदीप बत्रा का मुकाबला है। प्रैस सचिव पद पर जगदीप सिंह, सुनील कुमार-2 तथा राजेश शर्मा में मुकाबला है। खंजाची पद पर जसवंत सिंह, बृज भूषण तथा विकास कुमार कतिवाल में मुकाबला होगा। तीनों गुटों के नेता नीलकंठ, रामकुमार गुर्जर तथा रजवंत कौर ने आज चुनावी प्रचार शुरू करते हुए विभिन्न विभागों में जाकर मतदाताओं से बातचीत की और अपनी-अपनी बात रखी। तीनों ही गुटों के नेता कर्मचारियों से कईं प्रकार के वायदे कर रहे हैं तथा अपने-अपने समय में प्रधान रहने के समय में किए गए कामों को गिनवा रहे हैं।

