गांव धनसौली के शिव मंदिर में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दलित युवकों ने चढ़ाया गंगा जल
धनसौली में दलित समाज के युवकों ने डाक कांवड़ के जरिये हरिद्वार से लाये गंगाजल से बुधवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। इस दौरान सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई संदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे और डीएससी समालखा नरेंद्र कादियान गांव के हालातों की पल-पल की जानकारी लेते रहे। सनौली थाना पुलिस ने बुधवार को सुबह करीब 4 बजे सरपंच हरविंद्र फोर से मंदिर की चाबी लेकर मंदिर को ग्रामीणों की मदद से खुलवाया और सुबह 4 बजे से लेकर 10 बजे तक करीब 6 घंटे तक गांव के मंदिर के पास पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान गांव धनसौली के दलित समाज के युवक जो कि मैक्स जीप लेकर हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने गये थे, उन्होंने पुलिस बल की मौजूदगी में शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाया। इस दौरान गांव के लोग भी भारी संख्या में मंदिर के पास देखने के लिये पहुंचे कि कहीं गंगा जल चढ़ाने को लेकर झगडा न हो जाये। हालांकि गांव के सरपंच हरविंद्र फौर व सनौली खुर्द थाना प्रभारी संदीप कुमार के प्रयासों से शांतिपूर्वक तरीके से दलित समाज के युवकों सहित अन्य ग्रामीणों ने शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक किया। बता दे कि हाल ही में गांव के कुछ लोगों ने शिव मंदिर में दलित समाज के युवकों द्वारा हरिद्वार से कांवड़ द्वारा लाये जाने वाले गंगा जल को शिवरात्रि पर्व पर मंदिर में चढ़ाने से मना किया था। इसको लेकर गांव में ग्रामीणों की पंचायत भी हुई थी।