वाई पूरन के मामले में दलित संगठनों ने प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
आईपीएस वाई पूरन के सुसाइड मामले में दलित अधिकार मंच हरियाणा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, सीटू, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन, एसकेएस, नगरपालिका, जनवादी महिला समिति व जन कल्याण सोसायटी ने राज्य राज्य कमेटी के आह्वान पर राज्यपाल के नाम...
आईपीएस वाई पूरन के सुसाइड मामले में दलित अधिकार मंच हरियाणा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, सीटू, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन, एसकेएस, नगरपालिका, जनवादी महिला समिति व जन कल्याण सोसायटी ने राज्य राज्य कमेटी के आह्वान पर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। सभी जन संगठनों ने जवाहर पार्क कैथल में सभा की और फिर प्रदर्शन किया। अध्यक्षता दलित अधिकार मंच के वरिष्ठ साथी अमृत लाल ने की व संचालन एसकेएस के जिला प्रधान व दलित आधिकार मंच के राज्य उप संयोजक शिवचरण ने किया। संगठन ने वाई पूरन कुमार की संस्थागत हत्या पर रोष जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। दलित अधिकार मंच हरियाणा के राज्य उप संयोजक शिवचरण ने कहा कि आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि यह संस्थागत हत्या है। उन्होंने सुसाइड नोट में कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिन्होंने उनका उत्पीड़न किया। बैठक में सत्यवान, बसाऊ राम, नरेश कुमार, सावित्री, मास्टर रामपाल, रामफल दयोरा, अमर नाथ किठानिया, ओमप्रकाश सोलरा, जयप्रकाश, सुरेश टांक, छज्जू राम, रघबीर सिंह, गोरव टांक, महेंद्र कुमार बिड़लान, राज कुमार मंचल, अमित कुमार मौजूद रहे।