छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों के लिए 1 से 15 जून तक अभियान चलाकर ज्ञापन देगा दलित अधिकार मंच
कैथल, 24 मई (हप्र)
दलित अधिकार मंच जिला कैथल की विस्तारित मीटिंग जिला संयोजक सत्यवान की अध्यक्षता में जवाहर पार्क में हुई। छात्रवृत्ति दिलवाने बारे आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा करते हुए मंच के राज्य उप कन्वीनर शिवचरण ने कहा कि स्कूलों एवं कालेजों में पढ़ने वाले दलित व पिछड़े वर्ग के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में करोड़ों रुपयों का घोटाला हुआ है। भाजपा सरकार जहां एक तरफ सबका साथ, सबका विकास का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ अपनी घोर दलित विरोधी, मनुवादी, वर्णवादी मानसिकता के चलते बेहद षडय़ंत्रकारी तरीके से दलित व पिछड़े वर्ग के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति का खात्मा कर दिया। छात्रवृत्ति को खत्म करने का मतलब इन बच्चों को शिक्षा से वंचित करना है। इसलिए इस संवैधानिक अधिकार की रक्षा करने और भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता को बेनकाब करने के लिए छात्रवृत्ति के मुद्दे पर अभियान चलाने और आंदोलन विकसित करने की जरूरत रेखांकित हुई है। इसलिए इस मुद्दे पर शहरी व ग्रामीण मजदूर बस्तियों में जाकर छात्रवृत्ति से वंचित दलित व अन्य तबकों के बच्चों की पहचान करने, उन बच्चों व अभिभावकों की संयुक्त मीटिंग करने, छात्रवृत्ति से वंचित बच्चों और अभिभावकों व सामाजिक संगठनों से जुड़े साथियों के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र तैयार करके उन्हें शामिल करते हुए प्रदर्शनों के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने का निर्णय राज्य स्तरीय मीटिंग में लिया गया। जिला संयोजक सत्यवान ने मीटिंग में इस मुद्दे पर कहा दलित अधिकार मंच हरियाणा की जिला कमेटियां अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांवों या शहरी बस्तियों में जाकर छात्रवृत्ति से वंचित बच्चों को छात्रवृत्ति दिलवाने बारे हर सम्भव प्रयास करेंगे। मीटिंग में अमृत लाल, ईश्वर सिरोही, छज्जू राम, धूप सिंह सिरोही, राम कली जांगड़ा, सत्यवान पूंडरी, अनुप कुमार सोहतरा, राज कुमार, धर्मपाल, अनिल कुमार व देशराज ने अपने विचार रखे।