दादरी मॉब लिचिंग : कोर्ट में आई विटनेस ने सौंपी मारपीट की नयी वीडियो
दादरी मॉब लिचिंग मामला: मारपीट का वीडियो आया सामने
इस दौरान उन्होंने कोर्ट में कुछ ऐसी वीडियो सौंपी हैं जिसमें बताया गया कि गौ रक्षकों ने गौ चिकित्सालय के कार्यालय में बंधक बनाकर तीन लोगों पर डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया था। जिसमें साबीर मलिक की मौत हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल हुए थे। अब मामले की अगली सुनवाई 4 अक्तूबर को होगी।
बता दें कि प्रतिबंधित पशु का मांस पकाने के अंदेशे में 27 अगस्त 2024 को कस्बा बाढड़ा में पश्चिम बंगाल निवासी युवक साबिर मलिक की हत्या की गई थी। उसका शव हंसावास खुर्द के समीप बरामद हुआ था। मामला गंभीर हुआ तो दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा भी बयान मीडिया में आए। हालांकि इस मामले में दर्जनभर आरोपी जेल में बंद हैं। वहीं इस मामले में मुख्य गवाह व शिकायतकर्ता द्वारा कोर्ट में मारपीट की वीडियो के साथ अपना पक्ष रखा। मामले में कुल 33 गवाह हैं, जिनकी गवाही चल रही है।
10 अक्तूबर को होगी दादरी मॉब लिचिंग मामले की सुनवाई
पीड़ित पक्ष के वकील आरके बादल ने बताया कि कोर्ट में मुख्य गवाहों द्वारा दो वीडियो कोर्ट में सौंपी हैं, जिसमें कुछ लोग बंधक बनाकर तीन युवकों पर डंडों से हमला कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गौमांस के शक में साबीर मलिक की मारपीट कर हत्या की गई थी। इस मामले में उसके साले की शिकायत पर बाढड़ा पुलिस ने विभिन्न धारओं के तहत केस दर्ज किया था। वकील ने बताया कि जांच में गौ मांस नहीं मिला। जिसके बाद से पुलिस द्वारा दर्जनभर आरोपियों को काबू किया गया। कोर्ट द्वारा उनको जेल भेजा गया है। मामले में गवाहों की सुरक्षा को लेकर कोर्ट को अवगत कराया गया था।
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल व हरियाणा पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच दो मुख्य गवाहों के बयान लिए गए हैं। उनके द्वारा मारपीट कर हत्या की दो वीडियो कोर्ट में सौंपी हैं। जिस आधार पर अगली सुनवाई 10 अक्तूबर निर्धारित की है। वकील ने बताया कि साक्ष्यों व पुलिस द्वारा पेश चालान के अनुसार सभी आरोपियों को कोर्ट द्वारा सजा निश्चित है।