सिलेंडर चोरी की वारदात सुलझी, दो आरोपी काबू
बड़ागुढ़ा (निस) :
रोड़ी थाना पुलिस ने बालाजी भारत गैस एजेंसी से सिलेंडर चोरी की वारदात को सुलझाते हुए दो आरोपियों को काबू किया है। रोड़ी थाना प्रभारी जनक राज ने बताया कि गैस एजेंसी के संचालक बंसी लाल अरोड़ा ने बताया कि शाम को गैस एजेंसी बंद कर घर चले गए थे। बुधवार सुबह गैस एजेंसी में काम करने वाले कर्मचारी एजेंसी पहुंचे तो गाड़ी लोड करवाने लगे तो उन्हें गैस सिलेंडर चोरी होने का पता लगा। शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए गैस एजेंसी पहुंचकर जब सीसीटीवी की जांच की तो सामने आया कि मंगलवार रात करीबन साढ़े 10 बजे एजेंसी की दीवार के ऊपर चढ़कर युवक अंदर आते दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था। रोड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों युवकों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने गैस सिलेंडर चोरी की वारदात को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को सुरतिया नाका से काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार उर्फ नंदू निवासी पखोकलां जिला बरनाला हाल झुनीर बोहा व हरप्रीत उर्फ सोनी निवासी पखोकलां जिला बरनाला पंजाब के रूप में हुई है।