मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव अलुपुर में गैस लीक होने पर फटा सिलेंडर, छत गिरी

पानीपत के मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव अलुपुर में बुधवार को सुबह चाय बनाते समय गैस लीक होने से एक घर में आग लग गई। उसी दौरान वहां पर रखा हुआ गैस का सिलेंडर फट गया, जिससे मकान की छत...
पानीपत के गांव अलुपुर में आग लगने से फटा हुआ सिलेंडर। -हप्र
Advertisement

पानीपत के मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव अलुपुर में बुधवार को सुबह चाय बनाते समय गैस लीक होने से एक घर में आग लग गई। उसी दौरान वहां पर रखा हुआ गैस का सिलेंडर फट गया, जिससे मकान की छत गिर गई और घर में रखा सारा घरेलू सामान भी जल गया। आग लगने से मकान मालिक रवि, उसकी पत्नी मंजीत व बच्चा रोहित आग से झुलस गये। सिलेंडर फटने का धमाका इतना तेज था कि बहुत दूर तक आवाज सुनाई दी। मकान में लगी आग को देखकर व धमाके की आवाज सुनकर काफी संख्या में आसपास के ग्र्रामीण मौके पर पहुंच गये और उन्होंने रवि, उसकी पत्नी और उनके बच्चों को घर से बाहर निकाला गया। मकान में आग लगने की सूचना मिलने पर मतलौडा थाना प्रभारी पवन कुमार व पानीपत से फायर बिग्रेड की एक गाडी मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी पवन कुमार ने घायल दंपति व लड़के को अस्पताल भिजवाया। फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सारा घरेलू सामान जल चुका था। मकान मालिक रवि की चाची बबली ने बताया कि रवि मेहनत मजदूरी का काम करता है और आग से घर का सारा कीमती सामान जल गया है। रवि ने बाइक खरीदने के लिये सरपंच से रुपये उधार लिये थे और वे भी आग में जल गये। बबली व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गरीब मजदूर रवि की आर्थिक रूप से मदद करने की गुहार लगाई है।

बताया जा रहा है कि घर में सुबह चाय बनाई जा रही थी तो गैस वाला पाईप निकल गया, जिससे अचानक से आग लग गई। आग लगने के उपरांत गैस सिलेंडर फट गया और उससे घर की छत भी गिर गई।

Advertisement

Advertisement