ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

साइक्लोथॉन से हरियाणा में नशे के खिलाफ चली लहर : राव नरबीर सिंह

Cyclothon started a wave against drug abuse in Haryana: Rao Narbir Singh
गुरुग्राम में शनिवार को साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा के साथ चलते हुए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह और उपायुक्त अजय कुमा ।- हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 12 अप्रैल (हप्र)

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का ड्रग फ्री हरियाणा संदेश लेकर प्रदेश में जारी साइक्लोथॉन 2.0 जनभागीदारी से अपने उद्देश्य की सफलता की ओर निरंतर आगे बढ़ रही है। गुरुग्राम जिला की प्रमुख सडक़ो से शनिवार को साइक्लोथॉन 2.0 होकर गुजरी। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने घामड़ौज टोल प्लाजा से झंडी दिखाकर शनिवार की सुबह यात्रा को रवाना किया।उन्होंने खुद भी साइकिल चलाकर युवाओं को नशा मुक्त हरियाणा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

राव नरबीर सिंह के अलावा ये रहे शामिल

गुरुग्राम जिला में साइक्लोथॉन 2.0 के प्रतिभागियों को सोहना के विधायक तेजपाल तंवर और पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं डीसी अजय कुमार व एडीसी हितेश कुमार मीणा ने घामड़ौज टोल प्लाजा से द्वारका एक्सप्रेस वे पर एलान मॉल तक साइक्लोथॉन 2.0 में खुद साइकिल चलाकर जिला वासियों से इस मुहिम को अपना समर्थन देने के लिए प्रेरित किया। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने घामड़ौज टोल प्लाजा से साइक्लोथॉन 2.0 को झंडी दिखाने से पहले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे जिला वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मुहिम से प्रदेश में नशे के खिलाफ एक लहर बन चुकी है। इस लहर में गुरुग्राम जिला की महत्वपूर्ण भूमिका है।

साइक्लोथॉन 2.0 में गुरुग्राम के अलग-अलग साइक्लिस्ट कम्यूनिटी के सदस्यों, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों व विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भागीदारी की। इन प्रतिभागियों में सीनियर सिटीजन्स भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सीनियर सिटीजन की बात करें तो रोहतक से आए सहदेव (67 वर्ष), सोनीपत से जयपाल (70) और करनाल से पवन कुमार आदि हिसार से इस यात्रा में शामिल है। विभिन्न जिलों से होते हुए गुरुग्राम पहुंचे इन सीनियर सिटीजन ने अपने संस्मरणों से युवा प्रतिभागियों को नशे के खिलाफ अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। डीसी अजय कुमार ने प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं

उन्होंने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसी मुहिम में आपका योगदान सदैव समाज को प्रेरणा देने का कार्य करेगा। इससे पहले मोंटी शर्मा सांस्कृतिक मंडली व जुंबा एक्टिविटीज के जरिए प्रतिभागियों में ड्रग फ्री हरियाणा मुहिम को लेकर जोश भी भरा गया।साइक्लोथॉन 2.0 को लेकर जिला में भारी जनसमर्थन मिला।

घामड़ौज, भोंडसी, बादशाहपुर, वाटिका चौक, एसपीआर रोड, द्वारका एक्सप्रेस वे, बसई, धनकोट, चंदू, बुढ़ेड़ा में बड़ी संख्या में जिलावासियों ने साइक्लोथॉन 2.0 के प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही लोगों ने हरियाणा सरकार की नशे के खिलाफ जारी मुहिम को अपना समर्थन दिया। साथ ही साइकिल यात्रा में लौटे में नमक की हरियाणवी परंपरा के तहत नशे के खिलाफ संकल्प भी जगह-जगह लिया गया।

Advertisement
Tags :
CyclothonRao NarbirRao Narbir Singh