ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सिरसा में साइक्लोथॉन का भव्य स्वागत, आज सीएम हरी झंडी देकर करेंगे रवाना

सिरसा प्रशासन की ओर से जिला परिषद के सीईओ, एएसपी व भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत
सिरसा में पहुंची साइक्लोथॉन का स्वागत करते शहरवासी।  -हप्र
Advertisement

आनंद भार्गव/हप्र

सिरसा, 26 अप्रैल

Advertisement

हरियाणा सरकार द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए चलाई जा रही साइक्लोथॉन यात्रा का डिंग सीमा में प्रवेश करने पर सिरसा प्रशासन की ओर से जिला परिषद के सीईओ डाॅ. सुभाष चंद्र, एएसपी उत्तम पहल व भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट यतिंद्र सिंह ने स्वागत किया। साइकिल यात्रा के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। यह यात्रा सब इंस्पेक्टर डाॅ. अशोक कुमार के नेतृत्व में गांव पतली डाबर, डिंग मोड, मोजूखेड़ा, जोधकां, भावदीन से संगरसरिस्ता, ढाणी रामपुरा, सुचान-कोटली, बाजेकां पहुंची, जहां ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। हर गांव में यात्रा के पहुंचने पर ग्राम पंचायतों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रामीणों ने यात्रा का फूल मालाओं व पुष्प बरसाकर स्वागत किया। यात्रा सिरसा शहर में सेक्टर-19 की ग्रीन बेल्ट से होते हुए सेक्टर-19 व सेक्टर-20 के अंदरूनी रोड से अजय विहार मोड, महिला थाना, सदर थाना के रास्ते शहीद भगत सिंह स्टेडियम पहुंची। यात्रा में 200 से अधिक साइकलिस्ट हिस्सा ले रहे हैं। जिला परिषद के सीईओ डाॅ. सुभाष चंद्र ने कहा कि इस यात्रा से जन-जन तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचा है। जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है।  साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान नमक लोटा आकर्षण का केंद्र रहा। गांव में साइकिल यात्रा पहुंचने पर डाॅ. अशोक कुमार ने ग्रामीणों को लोटे में नमक डालकर शपथ दिलाई।

सीएम शहीद भगत सिंह स्टेडियम से देंगे हरी झंडी

मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम से साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर ओढ़ां के लिए रवाना करेंगे और आमजन को नशा के खिलाफ जागरूकता का संदेश देंगे। साइक्लोथॉन कार्यक्रम में जिला भर से हजारों की संख्या में नागरिक शामिल होंगे।

साइक्लोथॉन में 67 साल के जयपाल व सहदेव चला रहे साइकिल

इस साइकिल यात्रा में 3 यात्री ऐसे हैं जो जुनून के चलते यात्रा का हिस्सा बने हैं। सोनीपत के रोहट निवासी जयपाल सेवानिवृत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हैं। 67 साल के जयपाल को साइकिल चलाने का शौक है। इसी के चलते दूसरी बार साइक्लोथॉन मेंं शुरूआत से समापन तक भाग ले रहे हैं। जयपाल 2016 में सेवानिवृत हुए थे। रोहतक के किलोई निवासी सहदेव 67 साल की उम्र में भी साइक्लोथॉन का हिस्सा बने हैं। इससे पहले गत वर्ष उन्होंने 1978 किलोमीटर साइक्लोथॉन में साइकिल चलाई थी। अब वे साइक्लोथॉन में भाग लेकर 1400 किमी. साइकिल चलाकर समाज को नशा मुक्त का संदेश दे रहे हैं। सहदेव 2016 में हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news