टैंकर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, केस दर्ज
बूड़िया गुरुद्वारा के पास साइकिल सवार बूड़िया निवासी प्रदीप (38) को टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देकर आरोपी चालक मौके से भाग गया। घर से कुछ दूरी पर ही हुए हादसे की सूचना पाकर परिजन मौके पर...
Advertisement
बूड़िया गुरुद्वारा के पास साइकिल सवार बूड़िया निवासी प्रदीप (38) को टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देकर आरोपी चालक मौके से भाग गया। घर से कुछ दूरी पर ही हुए हादसे की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। प्रदीप को अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना बूड़िया पुलिस ने प्रदीप के भाई संजीव की शिकायत पर अज्ञात चालक पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस शिकायत में संजीव ने बताया कि उसका भाई प्रदीप मार्केटिंग का काम करता था। बृहस्पतिवार को प्रदीप साइकिल पर घर से निकला था। जब बूड़िया गुरुद्वारा के पास पहुंचा तो एक टैंकर ने प्रदीप को टक्कर मार दी और टैंकर चालक मौके से भाग गया। थाना बूड़िया से जांच अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement