Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नशे के खिलाफ साइकिल यात्रा का शंखनाद : प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने का संकल्प, हजारों ने लिया भाग

कैथल, 22 अप्रैल (हप्र) जिले के गांव पबनावा में मंगलवार को एक ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला, जब सैकड़ों साइकिलिस्टों ने नशे के खिलाफ बिगुल बजाया। लोटे में नमक डालते हाथ और साइकिल की घंटियों के बीच गूंजता संकल्प— ‘ड्रग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल के पबनावा में मंगलवार को विधायक सतपाल जांबा, अशोक गुर्जर और अन्य भाजपा नेता व अधिकारी साइकिल यात्रा में भाग लेते हुए। -हप्र
Advertisement

कैथल, 22 अप्रैल (हप्र)

जिले के गांव पबनावा में मंगलवार को एक ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला, जब सैकड़ों साइकिलिस्टों ने नशे के खिलाफ बिगुल बजाया। लोटे में नमक डालते हाथ और साइकिल की घंटियों के बीच गूंजता संकल्प— ‘ड्रग फ्री हरियाणा बनाएंगे!’ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर निकली साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा जैसे ही कुरुक्षेत्र से कैथल जिले में दाखिल हुई, विधायक सतपाल जांबा ने खुद साइकिल संभाली और युवाओं के कारवां के साथ नशामुक्ति का संदेश फैलाया। इस यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, आरटीए गिरीश कुमार और कई अधिकारी भी साइकिल से मोर्चा संभाले हुए थे।

Advertisement

यात्रा की खासियत थी ‘लोटा और नमक’— हर नागरिक ने लोटे में एक चुटकी नमक डालते हुए यह वचन लिया कि वे न केवल खुद, बल्कि दूसरों को भी नशे से दूर रखेंगे। जैसे-जैसे यात्रा ढांड, फरल और मूंदड़ी तक पहुंची, यह जनसैलाब में बदल गई। हर गली, हर चौक पर देशभक्ति के नारों और फूलों की वर्षा के बीच साइक्लिस्टों का भव्य स्वागत हुआ। विधायक सतपाल जांबा ने पबनावा में यात्रा का स्वागत करते हुए स्वयं साइकिल चलाकर नशामुक्ति का संदेश दिया। साथ में भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा और आरटीए गिरीश कुमार भी साइकिल चलाते हुए यात्रा में शामिल हुए। साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान लोटा और नमक नागरिकों के आकर्षण का केंद्र बने। प्रबुद्ध वर्ग और युवाओं ने लोटे में नमक डालकर हरियाणा को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया। यात्रा के पहले पड़ाव पर पबनावा और उसके बाद ढांड और फरल में यात्रा का अत्यंत उत्साहपूर्ण स्वागत हुआ।

विधायक जांबा ने भरी हुंकार

‘लड़ेंगे भी, जीतेंगे भी, और हरियाणा से नशे को जड़ से मिटा देंगे!’ विधायक सतपाल जांबा के ये शब्द युवाओं में नया जोश भरने के लिए काफी थे। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और हर युवा को इस मुहिम में भागीदार बनना चाहिए। जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूरी बनाकर खेल और शिक्षा में अपना भविष्य उज्जवल करें। पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कहा कि अब ड्रग फ्री हरियाणा का सपना सिर्फ सपना नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन बन चुका है। जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल ने युवाओं को खेलों के नशे को अपनाने की प्रेरणा दी।

शाहाबाद में भी हुआ यात्रा का स्वागत

शाहाबाद में प्रवेश करती साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा। -निस

शाहाबाद मारकंडा(निस) : भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष कलसाना ने कहा कि साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा का हर एक पैडल हरियाणा में ड्रग फ्री आंदोलन को ताकत दे रहा है। यह यात्रा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नशा मुक्त हरियाणा के संदेश को प्रदेशभर में फैलाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है। यात्रा के दौरान शाहबाद विधानसभा के गांव खानपुर जाटान में सुभाष कलसाना, एसडीएम शाहबाद डॉ. चिनार चहल, डीएसपी राम कुमार, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, और अन्य अधिकारियों ने यात्रा का स्वागत फूलों की माला पहनाकर किया। सुभाष कलसाना ने नशे को समाज के लिए गंभीर बुराई बताया और नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता जताई। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लेने का आह्वान किया। एसडीएम डॉ. चिनार चहल ने कहा कि नशे से दूर रहकर युवा खेलों में भाग लेकर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन कर सकते हैं।

साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा का नेतृत्व कर रहे डॉ. अशोक वर्मा ने युवाओं को नशा छोड़ने की शपथ दिलवाते हुए कहा कि अगर किसी को नशा छोड़ने की जरूरत हो, तो वह पुलिस के टोल फ्री नंबर पर सूचना दे सकता है। यात्रा में दिव्यांगों ने भी नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

Advertisement
×