मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए जिले की थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऑनलाइन गेम का झांसा देकर लोगों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के दो आरोपियों को काबू किया है।...
Advertisement

एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए जिले की थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऑनलाइन गेम का झांसा देकर लोगों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के दो आरोपियों को काबू किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम को माडल टाउन स्थित घर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान माडल टाउन निवासी विपुल चोपड़ा व गंगाराम कॉलोनी निवासी सन्नी के रूप में हुई है।

पुलिस ने मौके से काफी संख्या में एटीएम कार्ड, पास बुक, लेपटाप, चैक बुक, लेखा जोखा कॉपी, मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, मोहर, डोंगल, नोट गिनने की मशीन व 1 लाख 27 हजार 675 रुपये कैश बरामद किया है।

Advertisement

डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार वत्स ने शुक्रवार को जिला सचिवालय में बताया कि थाना साइबर क्राइम में सेक्टर-18 निवासी एक युवक ने बृहस्पतिवार को शिकायत देकर बताया था कि माडल टाउन निवासी विपुल चोपड़ा घर बैठकर युवा वर्ग को ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिये शार्टकट तरीके से पैसे कमाने के झांसे में लेकर साइबर ठगी कर रहा है। वह खुद भी हाल के दिनों उसकी ठगी का शिकार होकर एक लाख से ज्यादा गंवा चुका है। एसपी के निर्देश पर थाना साइबर क्राइम टीम ने तुरंत माडल टाउन स्थित घर पर दबिश देकर आरोपी विपुल चोपड़ा व उसके साथी आरोपी सन्नी को गिरफ्तार किया।

डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला आरोपियों ने पानीपत आसपास के क्षेत्र में युवाओं को गेमिंग एप के जरिये शार्टकट तरीके से पैसे कमाने का झांसा देने के लिए एजेंट को लगाया था। झांसे में आते ही उनसे खेलने के लिए कैश व ऑनलाइन तरीके से पैसे लेकर आईडी व पासवर्ड बना लिंक भेज देते थे। लिंक को खोलने पर वहां और काफी सारे लिंक उपलब्ध होते थे, उनमे से मौजूद फनगेम थ्री एपीके डॉउनलोड करवा देते थे। इसके बाद आईडी पासवर्ड भेजकर इसमें लॉगिन करवा देते। आरोपी इन सभी गैम को सॉफ्टवेयर की मदद से अपने कंट्रोल में रखते थे। यहां खेलने वाले व्यक्ति की 80 से 90 प्रतिशत हार निश्चित थी।

Advertisement
Show comments