साइबर क्राइम थाना ने विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के झुंझुनु निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया। मामला 6 जुलाई 2025 को दर्ज हुआ था, जब सिरसा के शुभम ने शिकायत दी कि 27 जून को फेसबुक लिंक देखने के बाद व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से संदेश आया।आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर उन्हें टेलीग्राम के लिंकडिन आइडिया 2025 ग्रुप 232" में जोड़ा और गूगल मैप पर रिव्यू देने का कार्य दिया। शुरुआती भुगतान के बाद अधिक कमाई का लालच देकर यूपीआई के माध्यम से 91,500 रुपये की ठगी की गई।जांच में पता चला कि 68,000 रुपये एचडीएफसी बैंक खाते में ट्रांसफर हुए, जो आरोपी रवि कुमार के नाम था। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपना बैंक खाता 15,000 रुपये में अमित कुमार नामक व्यक्ति को साइबर ठगी के लिए बेचा था। पुलिस ने पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड और सिम बरामद किए। आरोपी को 10 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।