अभय चौटाला की 16 की जनसभा में उमड़ेगा जनसमूह : सिद्धू
इनेलो किसान सेल के हलकाध्यक्ष बलजिंद्र सिंह सिद्धू सदरेहड़ी ने आज हलके के गांव खुशहाल माजरा, नंदगढ़, लालपुर, गढ़ी नजीर, अजमीगढ़, दाबा व चाबा का दौरा करके 16 अगस्त की चीका में होने वाली जनसभा का न्योता दिया। बलजिंद्र सिद्धू...
Advertisement
इनेलो किसान सेल के हलकाध्यक्ष बलजिंद्र सिंह सिद्धू सदरेहड़ी ने आज हलके के गांव खुशहाल माजरा, नंदगढ़, लालपुर, गढ़ी नजीर, अजमीगढ़, दाबा व चाबा का दौरा करके 16 अगस्त की चीका में होने वाली जनसभा का न्योता दिया। बलजिंद्र सिद्धू ने कहा कि भाजपा राज में बेरोजगारी, महंगाई व अपराधों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, जिससे प्रदेश की जनता दुखी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि बेरोजगारी व गुंडा तत्व से इनेलो ही मुक्ति दिला सकती है, इसलिए प्रदेश की जनता एक बार फिर से इनेलो की ओर देखने लगी है। बलजिंद्र ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि 16 अगस्त को चीका के भवानी मंदिर में होने वाली जनसभा में पहुंचकर अपने नेता अभय चौटाला के विचार जरूर सुने। मौके पर सुरजीत निंबरान, दर्शन सीड़ा, कृष्ण सीड़ा, चरण सिंह व गुरमेज सिंह मौजूद रहे।
Advertisement