ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जगाधरी में शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

सावन माह के तीसरे सोमवार को माहौल शिवमय हो रहा है। सुबह-शाम मंदिरों में विशेष रूप से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इलाके के मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा। प्राचीन श्री गौरीशंकर मंदिर जगाधरी, प्राचीन शिव मंदिर भटली, प्राचीन...
Advertisement

सावन माह के तीसरे सोमवार को माहौल शिवमय हो रहा है। सुबह-शाम मंदिरों में विशेष रूप से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इलाके के मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा।

प्राचीन श्री गौरीशंकर मंदिर जगाधरी, प्राचीन शिव मंदिर भटली, प्राचीन श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर दयालगढ़, प्राचीन दक्षिण मुखी शिव मंदिर एसटीम इंजन कालोनी जगाधरी, प्राचीन स्व रुपेशवर महादेव मंदिर अमादलपुर, प्राचीन शिव मंदिर मखौर आदि में श्रद्धालुओं ने शहद, कच्चा दूध, तिल, बेलपत्र आदि से जलाभिषेक कर मंगल की प्रार्थना की। प्राचीन श्रीखेड़ा मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर के आचार्य राहुल ने बताया कि सावन माह में भोले बाबा का रूद्राभिषेक करने जीवन में सुख शांति व समृद्धि आती है। इस महीने में व्रत रखने का भी बड़ा पुण्य बताया गया है। उन्होंने कहा कि सावन मास शिव को अति प्रिय है। उन्होंने कहा कि सावन में प्रकृति में नये प्राण आते हैं।

Advertisement

Advertisement