यूजी कोर्स में प्रवेश को जाट पीजी कॉलेज में उमड़ी छात्रों की भीड़
कैथल, 11 जुलाई (हप्र)
जाट पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार ढिल्लों ने बताया कि स्नातक कक्षा में प्रवेश के लिए जाट महाविद्यालय में बीए में 480 सीटें, बीकॉम में 80 सीटें, बीएससी में 180 सीटें, डिप्लोमा कोर्स इन डिजास्टर मैनेजमेंट में 50 सीटें, बीएससी स्पोट्र्स में 50 सीटें हैं। दस जुलाई से ओपन काउंसलिंग शुरू हो गई है। ओपन काउंसलिंग के दौरान कालेज में बच्चों की प्रवेश के लिए भीड़ लगी हुई है।
उन्होंंने कहा कि जाट महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखता है, यहां शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास कार्य के लिए प्रयासरत है। छात्र मुस्कान रुहल, नेहा, लखविंदर सिंह, लवज्योत कौर, ललित, वंदना, हरपाल सिंह, सुखविंदर कौर, राहुल, सोहन, राजवीर बालू, कीरत सिंह आदि ने जाट कालेज को पहली पसंद बताया। कॉलेज के नोडल अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि बच्चों का रुझान बीकॉम और बीएससी की तरफ बढ़ रहा है। इस वर्ष बच्चों का विदेश जाने का रुझान कम हुआ है जिसके कारण साइंस विषय के कोर्स में प्रवेश के लिए बच्चों की संख्या बढ़ी है।
जाट हाई स्कूल सोसायटी प्रबंधक समिति के प्रधान राजकुमार बेनीवाल ने बताया कि वे जाट शिक्षण संस्थान के विकास के लिए निरंतर कार्यरत हैं। जाट शिक्षण संस्थान में गत वर्ष नए कोर्स आने की भी उम्मीद है। नए कोर्सों के लिए फाइल लगी हुई है, उनकी स्वीकृति जल्द ही मिल जाएगी। इस अवसर पर समिति के उप प्रधान बलजिंदर सिंह बनवाला, सचिव रश्मि ढुल, खजांची बलकार नैन भी उपस्थित थे।