यूरिया खरीद केंद्रों पर उमड़ी किसानों की भीड़
बाबैन क्षेत्र में यूरिया खाद के लिए किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खाद की दुकानों पर सुबह से ही किसानों की भीड़ देखने को मिल रही हैं। शनिवार को जैसे ही रामसरण माजरा, संघौर की सहकारी समितियों में यूरिया खाद के ट्रक आने की सूचना मिली, बड़ी संख्या में किसान यूरिया खाद लेने के लिए सहकारी समितियों के कार्यालयों पर पहुंच गए। खाद लेने की होड़ में किसानों में गर्मागर्म बहस भी हो गई। किसान पवन कुमार, जयपाल, जसविन्द्र कुमार व सुखविन्द्र सिंह का कहना है कि यूरिया की उपलब्धता कम होने के कारण उन्हें खाद के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। उनका कहना था कि यूरिया के बिना धान और गन्ने की फसल को नुकसान का डर है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबैन में प्राईवेट खाद विक्रेता यूरिया को लेकर टालमटोल कर रहे हैं और कुछ दुकानदार कालाबाजारी भी कर रहे है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। खंड कृषि अधिकारी शशिकांत ने बताया कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। कृषि विभाग ने खाद की दुकानों की निगरानी के लिए टीमें तैनात कर दी हैं और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई खाद विक्रेता किसानों को खाद के साथ अन्य कोई उत्पाद खरीदने पर मजबूर करता है तो उसकी तुरंत शिकायत करे, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।