पांच नशा तस्करों की करोड़ों की संपत्ति अटैच की : एसपी सिद्धांत
जिला पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त 5 कुख्यात तस्करों की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है। एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि इन तस्करों की संपत्तियां एनडीपीएस एक्ट की धारा 68(एफ) के तहत अटैच की गई है और पूरी रिपोर्ट सक्षम प्राधिकारी को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को साफ संदेश है कि अब नशे का धंधा करने पर न कानूनी राहत मिलेगी और न ही अवैध धंधे से की गई कमाई बचेगी। उन्होंने बताया कि विनोद कुमार पुत्र मन्दरूप उर्फ मनरूप, निवासी खाबड़ा कलां, भट्टू कलां के ट्रैक्टर, कार, मोटरसाइकिल, स्कूटी, बोलेरो पिकअप, ज्वेलरी, नकदी समेत करीब 41 लाख 32 हजार की संपति, पंजाब के बदलपुर जिला पटियाला के महंगा सिंह पुत्र राज सिंह का करीब 16 लाख का रिहायशी मकान, प्रीतम सिंह, निवासी लोहा खेड़ा की क्रेटा कार व मकान, बब्लू पुत्र गुरमुख, निवासी गुरुनानकपुरा, फतेहाबाद की स्कॉर्पियो, मारुति विटारा कार व ट्रैक्टर। इसके अलावा टोहाना के गांव नन्हेड़ी की महिला तस्कर नछत्तरो पत्नी रोशन लाल का करीब 25 लाख का मकान व कार को अटैच किया गया है। एसपी सिद्धांत जैन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सिर्फ गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा। अब नशा बेचने वालों की अवैध संपत्तियों पर सीधा प्रहार होगा।