Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bhageshwari minor broken : सिंचाई विभाग की लापरवाही से माइनर टूटी, दर्जनों एकड़ फसल डूबी

Crops grown in several acres submerged in water
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी के गांव रानीला में शनिवार को माइनर टूटने के बाद मौके पर पहुंचे किसान जानकारी देते हुए।
Advertisement

चरखी दादरी, 25 जनवरी (हप्र)/ सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते गांव रानीला के खेतों में भागेश्वरी माइनर (Bhageshwari minor broken)टूट गई। बार-बार टूटी माइनर को ठीक नहीं करने पर इस बार माइनर का पानी भरने से दर्जनों एकड़ सरसों व गेहूं की फसज जलमग्न हो गई।

जिसके चलते (Because of) किसानों की फसलें पकने से पहले खराब होने की उम्मीद है। किसानों ने सिंचाई विभाग पर अवगत कराने के बाद भी समधान नहीं करने का आरोप लगाया।

Advertisement

वहीं सिंचाई विभाग द्वारा (Whereas by the Irrigation Department) माइनर को पीछे से बंद करके पाटने का काम जल्द शुरू करने की बात कही।

Bhageshwari minor broken: गांव रानीला के पास टूटी नहर

बता दें कि शनिवार अल सुबह भागेश्वरी माइनर में पीछे से पानी छोड़ा गया तो गांव रानीला के समीप टूट गई। माइनर टूटने की सूचना पर किसान मौके पर पहुंचे और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।

किसान मंजीत सिंह, प्रकाश, संदीप इत्यादि ने बताया कि पहले भी माइनर टूटने बारे सिंचाई विभाग को अवगत करवाया गया था। बावजूद इसके विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया तो इस बार फिर से माइनर टूटी।

किसानों ने ( During this) बताया कि पिछली बार माइनर टूटने से सरसों व गेहूं की फसल की दोबारा से बिजाई करनी पड़ी। अब फसल पक रही है और पानी भरने से खराब हो गई।

Bhageshwari minor broken: पाटने का काम शुरू

ऐसे में सरकार व प्रशासन से किसानों ने उचित मुआवजा की मांग उठाई है। वहीं सिचाई विभाग के जेई विकास दहिया ने बताया कि पहले टूटी माइनर को पाट दिया गया था। अब फिर से पानी आने पर माइनर टूटने की सूचना मिली है। माइनर में ( at last) पीछे से पानी को बंद करवा दिया गया है और जल्द ही पाटने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

नाथुसरी चौपटा क्षेत्र में बरुवाली नहर टूटी, 60 एकड़ फसल डूबी

सिरसा ब्रांच नहर टूटी, फसलों के खराब होने का खतरा

Advertisement
×