फतेहाबाद जिला परिषद चेयरपर्सन की कुर्सी पर संकट
जिला परिषद चेयरपर्सन सुमन खिचड़ के खिलाफ पार्षद एकजुट हो गए हैं। उनके खिलाफ 18 में से 12 पार्षदों ने बगावत कर दी है। इन पार्षदों ने एकत्रित होकर डीसी मनदीप कौर से मुलाकात की है। इन पार्षदों ने मौखिक रूप से चेयरपर्सन के प्रति अविश्वास जताते हुए जल्द अविश्वास प्रस्ताव पर मीटिंग बुलाने की मांग की। हालांकि जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी के नाम लिखे गए पत्र की प्रति जो डीसी को सौंपी गई है। उसमें तीन लाइनों में मात्र इतना लिखा है कि आवश्यक कार्यों के लिए जिला परिषद् की बैठक शीघ्र बुलाई जाए। पत्र में अविश्वास प्रस्ताव की कोई बात नहीं लिखी। पत्र पर 18 पार्षदों में से 12 पार्षदों के हस्ताक्षर हैं। डीसी ने पत्र को आगामी कार्रवाई के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को भेज दिया। असंतुष्ट पार्षदों ने पत्रकारों से बात करते हुए जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खीचड़ के प्रति असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि वार्डों में विकास कार्य नहीं हो रहे। जिस कारण वे जिला परिषद् चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं। डीसी को पत्र देने वाले 12 पार्षदों में वार्ड नंबर एक से पार्षद राकेश कुमार, वार्ड 2 से पार्षद पूजा भाल सिंह, वार्ड 3 से गौरव शर्मा, वार्ड 4 से सीमा, वार्ड 5 से बिंदर पाल सिहाग, वार्ड 7 से रमेश उर्फ बंटी गढ़वाल, वार्ड 8 से प्रवीण कुमार, वार्ड 9 से बेयंती रानी, वार्ड 13 से सीमा आर्य, वार्ड 15 से मंजू गिल, वार्ड 17 से अनूप कुमार और वार्ड 18 से परमजीत कौर सहित 12 पार्षद शामिल थे।
फतेहाबाद में बृहस्पतिवार को बैठक की मांग का पत्र डीसी को देने आए जिला परिषद पार्षद। -हप्र